Ola Electric के शेयर टूटकर फिर आए IPO प्राइस से नीचे, SEBI की इस वार्निंग से निवेशकों में भगदड़

ola 2 XMoiOP

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक वार्निंग लेटर से इतना तगड़ा शॉक लगा कि यह आईपीओ प्राइस के नीचे आ गया। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो तो रही है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। जानिए कि सेबी ने इसे वार्निंग क्यों दिया है?