Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता ई-स्कूटर, शेयर 9% चढ़े, ब्रोकरेज ने दी ‘Buy’ की सलाह

olas1z WREZbU

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 27 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत की तूफानी तेजी आई और यह 79.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद आया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत महज 39,000 रुपये से शुरू होती है