Onyx Biotec का IPO 13 नवंबर से, 48 लाख से ज्यादा नए शेयर होंगे जारी; चेक करें प्राइस बैंड

onyx biotech yVT05R

Onyx Biotec IPO के लिए होराइजन मैनेजमेंट, बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है। MAS सर्विसेज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है। IPO में 48.10 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। मई 2024 तक ओनिक्स बायोटेक पर कुल 29.09 करोड़ रुपये की उधारी थी