Operation Kaitsan: बांदीपोरा में सेना को मिली सफलता, ऑपरेशन में मार गिराया एक आतंकी

security forces have eliminated one terrorist 1730863174179 16 9 R4rRi6

Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन कैत्सन’ कई घंटों से जारी है। बांदीपुरा में चल रहे ऑपरेशन में सेना ने फिलहाल एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आगे की कार्रवाई जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने ‘X’ पर पोस्ट करके जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन कैत्सन, बांदीपुरा। चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।’

बांदीपोरा में मंगलवार से सेना का ऑपरेशन जारी

बांदीपोरा में मंगलवार से सेना का ये ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद अभियान चलाया गया था। चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, ‘कैत्सन जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था।’

आतंकियों का नामो-निशान मिटाने में जुटी सेना

मंगलवार को एक अन्य घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 22आरआर और 92 बीएन के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी को पकड़ा, जिसकी पहचान आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तुजार शरीफ का निवासी है। 3 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) और साप्ताहिक बाजार में ग्रेनेड हमले में एक महिला सहित बारह लोग घायल हो गए थे।

2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों की तरफ से हलकान गली क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 29 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने सेना के काफिले पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक बड़ी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 20 अक्टूबर को गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: ‘बटोगे तो कटोगे’ पर योगी आदित्यनाथ के साथ आए मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी

प्रातिक्रिया दे