Cybar Attack on Oracle Cloud: ओरेकल क्लाउड पर साइबर हमले ने संवेदनशील डेटा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि ओरेकल का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। ओरेकल क्लाउड का इस्तेमाल कंपनियां अपने ऑनलाइन सिस्टम को मैनेज करने में करती है। अब मामला ये है कि एक हैकर “rose87168” कथित तौर पर ऑरेकल के सिस्टम से चुराए गए छह मिलियन रिकॉर्ड बेच रहा है