Oyo News: हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो का कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में भी तेजी से बढ़ रहा है। अब चूंकि विस्तार के लिए फंड की जरूरत पड़ती है तो इसके फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल इसमें 550 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। जानिए इस निवेश की कंपनी को क्या जरूरत पड़ गई और कंपनी की योजना क्या है?
Oyo News: ओयो में ₹550 करोड़ निवेश करेंगे फाउंडर रितेश अग्रवाल, अमेरिका में होगा खर्च, ये है पूरा प्लान
![Oyo News: ओयो में ₹550 करोड़ निवेश करेंगे फाउंडर रितेश अग्रवाल, अमेरिका में होगा खर्च, ये है पूरा प्लान 1 oyo d0eOeX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/oyo-d0eOeX.jpeg)