P75(I) सबमरीन प्रोजेक्ट के लिए L&T हुई डिसक्वालिफाई, अब Mazagon Dock Shipbuilders एकमात्र पात्र दावेदार; शेयर 6% तक उछला

रक्षा मंत्रालय की एक तकनीकी निरीक्षण समिति ने बोलियों की समीक्षा की और पाया कि केवल मझगांव डॉक का प्रस्ताव ही पात्रता मानदंडों को पूरा करता है। हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। बोली लगाने वाले को सिलेक्ट करने पर अंतिम फैसला लेने के लिए डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल जल्द ही बैठक करेगी