Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान की हवा में घुल गया जहर, बाहर निकलना मुश्किल, लाहौर में AQI 800 के पार

PakPollution12 kVegBG

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान में लोग प्रदूषण की भारी मार झेल रहा है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हजारों लोग श्वसन संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैँ। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 40,000 से अधिक लोगों का श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए इलाज किया गया है। मुल्तान में एक्यूआई का स्तर पिछले हफ्ते 2,000 को पार कर गया था