
Paradeep Parivahan IPO Listing: पारादीप परिवहन कार्गो हैंडलिंग, शिप हसबैंड्री, स्टीवडोरिंग, ड्रेजिंग, कस्टम हाउस क्लियरेंस और ट्रांसपोर्टेशन की सर्विसेज मुहैया कराती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?