Paramesu Biotech IPO: मक्का से जुडे़ स्पेशालिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी परमेसु बायोटेक (Paramesu Biotech) भी शेयर बाजार में एंट्री करना चाहती है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा करा दिए हैं। IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है