Parliament Winter Session: लोकसभा में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

Members of Parliament wintersession17014815870371701481587349 170149263804916 9 OcnMcn

Parliament Winter Session: महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की प्रचंड जीत से उत्साहित सत्तापक्ष के सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर उनका अभिवादन किया।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी जब पहुंचे तक केंद्रीय मंत्रियों समेत सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

‘जय भवानी’ के नारे भी लगे

सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय भवानी’ का नारा भी लगाया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के हाल में घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में कायम रहने में सफल रहा है। इस गठबंधन के घटक दलों में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 132 सीट, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट हासिल हुईं।

विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीनों घटक दल राकांपा (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) सामूहिक रूप से राज्य की 288 विधानसभा सीट में से केवल 46 पर ही जीत हासिल कर सके।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित, कौन-कौन से मुद्दे उठे?