Paytm का शेयर 8% क्यों टूटा!

0801 PAYTM THUMB 378x213 WbVOoe

UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में Paytm के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर में कस्टमर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग आधी हो गई, जो 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर साल के अंत तक सिर्फ़ 5.5 फीसदी रह गई है