Paytm में 9% तक चढ़ने का दम, UBS ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर ने छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई
November 28, 2024
Paytm Stock Price: एक सप्ताह में शेयर ने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है। UBS को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Paytm को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ