Paytm Share Price: NPCI ने टाला यह फैसला, पेटीएम के शेयरों को लगी करारी चोट, 4% से ज्यादा आई गिरावट

paytm 1 cEPrt3

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों को एनपीसीआई के एक फैसले से करारी चोट लगी है और यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। एनपीसीआई देश में यूपीआई फ्रेमवर्क को गवर्न करती है। इसने नवंबर 2020 में एक प्रस्ताव पेश किया था जो दिसंबर 2024 के आखिरी तक लागू होना था लेकिन अब इसे दो साल और आगे खिसका दिया गया जिसने पेटीएम को झटका दिया है