पिछले 6 महीने में PB Fintech के शेयरों में 30 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक स्टॉक ने 109 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 131 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले दो सालों में इसने 344 फीसदी का मुनाफा कराया है