
PB Fintech Share Price: पीबी फिनेटक ने जब से निवेश का यह प्रस्ताव पेश किया है, शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। पीबी फिनटेक के शेयर लगातार दो दिनों में करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक टूट गया। जानिए कि निवेश के किस प्रस्ताव पर पीबी फिनटेक के शेयर ढह गए हैं?