PC Jeweller Share Price: कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 1 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 186.80 रुपये छुआ था। पीसी ज्वैलर के शेयर ने पिछले 3 महीनों में 145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी हाल ही में फुली कनवर्टिबल वॉरंट्स का प्रिफरेंशियल इश्यू लेकर आई थी