PCJ Shares: पीसी ज्वैलर ने करीब सात साल पहले बोनस इश्यू का ऐलान किया था और अब यह पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुकी है। इसके चलते आज पीसी ज्वैलर के शेयरों ने आज फिर स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है
PC Jeweller Shares: स्टॉक स्प्लिट के ऐलान पर शेयर रॉकेट, अपर सर्किट पर ही थमी स्पीड
