PC Jeweller Shares: 10 छोटे टुकड़ों में बंट गया शेयर, खरीदने की मची लूट, 5% का अपर सर्किट लगा

stocks34 JnEteq

PC Jeweller Shares: पीसी ज्वैलर के शेयरों में आज 16 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह उछाल कंपनी की ओर से अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ो में विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट करने के फैसले के बाद आया है। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के लिए लिए आज यानी 16 दिसंबर की तारीख तय की थी। ऐसे में यह स्टॉक स्प्लिट आज से प्रभावी हो गया है