PF खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, अगले साल से सीधे ATM से निकाल सकेंगे प्रोविडेंट फंड का पैसा

epf rqYKri

EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। अगले साल से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने 11 दिसंबर को यह ऐलान किया। लेबर मिनिस्ट्री देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है। लेबर सेक्रेटरी ने बताया, ‘हम सदस्यों द्वारा फाइल की गई क्लेम को तुरंत सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी’