Photos: इस एक्ट्रेस की सफलता से भाई को हुआ बड़ा नुकसान, मां ने खोला राज!

Priyanka chopra 4 378x212 s7pHIG

प्रियंका चोपड़ा ने 20 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर करियर शुरू किया और तमिल फिल्म ‘Thamizhan’ से डेब्यू किया। ‘अंदाज’, ‘ऐतराज’, ‘फैशन’ जैसी फिल्मों से सफलता पाई। बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी पहचान बनाई। निक जोनास से शादी की और एक बेटी है। उनकी सफलता के बीच भाई सिद्धार्थ को अकेलेपन का सामना करना पड़ा