PM को धन्यवाद के रूप में 100 रुपये देने पर अड़ी महिला सुर्खियों में, नरेंद्र मोदी ने भी दिखाया स्नेह

odisha tribal woman gave 100 rupees to pm narendra modi for thanks 1729340953618 16 9 K86uAl

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने की प्रेरणा देता है। इससे पहले, भाजपा के एक नेता ने मोदी के प्रति आभार के रूप में 100 रुपये देने की इच्छा जताने वाली एक आदिवासी महिला की कहानी साझा की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान एक आदिवासी महिला से उनकी मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इस आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मुझे 100 रुपये देने की इच्छा व्यक्त की। उसने मेरे इस स्पष्टीकरण को दरकिनार कर दिया कि यह आवश्यक नहीं है और जब तक मैंने हार नहीं मानी, तब तक वह अपनी बात पर अड़ी रही।’’

पांडा ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यह ओडिशा और भारत में हो रहे परिवर्तन का प्रतिबिंब है।’’

मोदी ने जवाब दिया, ‘‘इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूं। मुझे हमेशा आशीर्वाद देने के लिए मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं। उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है।’’

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)