
Sun Dec 01 2024 01:49:21 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
महाराष्ट्र सीएम चेहरे को लेकर क्या बोले अजित पवार?
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार को लेकर तस्वीर अब साफ होने लगी है। CM पद को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया। अजित पवार ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इस बार मुख्यमंत्री BJP का ही होगा।
Sun Dec 01 2024 01:39:54 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज संभल जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
संभल हिंसा को लेकर दंगल जारी है। वहीं इसे लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो रही हैं। अब सपा के बाद कांग्रेस ने संभल जाने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।
Sun Dec 01 2024 01:39:36 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भड़की AAP
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उस समय बवाल हो गया जब एक डीटीसी बस के मार्शल केजरीवाल के ऊपर गंदा पानी फेंक दिया। पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी शख्स को तुरंत पकड़ लिया और हिरासत में लिया। वहीं इसे लेकर आप ने आरोप लगाया है कि यह लिक्विड एक स्प्रिट था। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “एक हाथ में स्पीरिट और दूसरे हाथ में माचिस… आज अरविंद केजरीवाल को ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई… वे जब से पदयात्रा कर रहे हैं, भाजपा को नींद नहीं आ रही है… आरोपी, नरेंद्र मोदी, योगी, संगीत सोम आदि को फॉलो करता है. इसके fb पर BJP का id card भी है”
Sun Dec 01 2024 01:39:25 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
प्रधानमंत्री मोदी DGP/IGP सम्मेलन में आज भी होंगे शामिल
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन रविवार तक चलेगा। इस सम्मलेन में पीएम मोदी आज भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक स्तर के लगभग 250 अधिकारियों ने 59वें डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन में प्रत्यक्ष तौर पर भाग ले रहे हैं, जबकि 200 से ज्यादा अन्य अधिकारी इस सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं।
Sun Dec 01 2024 01:39:15 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
DGP/IGP सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। पीएम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भुवनेश्वर में डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन का पहला दिन काफी सार्थक रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा पर चर्चा हुई।’