PM मोदी की नसीहत के बाद भी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ इंजीनियर, 10 करोड़ रु से ज्‍यादा की ठगी

how to protect our seniors from digital arrest frauds 1730462446994 16 9 cC14rj

एक सेवानिवृत्त इंजीनियर को उनके घर में आठ घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘डिजिटल अरेस्ट’ (धन उगाही के लिए ऑनलाइन डराना-धमकाना) के पीड़ित अपनी पत्नी के साथ रोहिणी के सेक्टर 10 में रहते हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को 60 लाख रुपये ‘फ्रीज’ करने में सफलता मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा संदेह है कि धोखाधड़ी विदेश से कॉल करने वालों द्वारा की गई थी, लेकिन भारत में उनके सहयोगियों ने उन्हें लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद की।’

कैमरे के सामने बैठने को किया मजबूर

ठगों ने करीब आठ घंटे तक पीड़ित को वीडियो कैमरे के सामने बैठे रहने को मजबूर किया और इस दौरान पूरे परिवार को केस में फंस जाने का डर दिखाया। फिर मदद के नाम पर बुजुर्ग के खातों में जमा सारी रकम अपने बैंक एकाउंट में जमा करवा लिया। अचानक आई एक कॉल से 70 साल के बुजुर्ग जब पूरी तरह से लुट गए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।

क्या होता है डिजिटल अरेस्‍ट

दरअसल, साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी के लिए एक नया तरीका इजाद किया गया है जिसे डिजिटल अरेस्ट नाम दिया जाता है। । इस मामले में ठग आपसे संपर्क कर क खुद को कानूनी एजेंसी का अधिकारी बताते हैं। फिर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें उनके घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं। इसके बाद पीड़ित से उनके बैंक अकाउंट आदि की जानकारी लेकर उनसे ठगी की जाती है।

सिर्फ पैसे लेना मकसद

इसमें अक्सर फोन पर या ऑनलाइन संचार के माध्यम से डिजिटल माध्यम से किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का झूठा दावा करते हैं। मकसद केवल लोगों में दहशत का माहौल पैदा करना है जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को यह यकीन दिलाया जाता है कि वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और आखिरकार उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली जाती है। इस पूरी प्रक्रिया को बहुत ही नियोजित तरीके से अपनाया जाता है, जिससे वारदात होने के बाद पीड़ित व्यक्ति कभी अपराध की रिपोर्ट ना कर सके।

इसे भी पढ़ें- दलिया फीका, फल में केला…जिम ट्रेनर करता था हाईफाई महिलाओं से ऐसी चैटिंग, एकता हत्याकांड में खुलासा