PM मोदी खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय परियोजना की रखेंगे आधारशिला, PMO ने दी जानकारी

pm modi in christmas event 1734965450930 16 9 enhsAD

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में नदियों को आपस में जोड़ने की देश की पहली परियोजना, केन-बेतवा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि…

पीएमओ ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे तथा 1,153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि केन-बेतवा नदी को जोड़ने की राष्ट्रीय परियोजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा।

बयान में कहा गया है कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा भी प्रदान करेगी और इसके साथ ही, जल विद्युत परियोजनाएं हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान देंगी। पीएमओ ने कहा, ‘‘इस परियोजना से रोजगार के कई अवसर पैदा होने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।’’

बयान में कहा गया कि जिन 1,153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखी जाएगी, वे ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे स्थानीय स्तर पर सुशासन होगा। इसमें कहा गया कि ऊर्जा पर्याप्तता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी तथा यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: शॉर्ट सर्किट के बाद सिंगर शान की बिल्‍डिंग की लगी भयंकर आग