PM मोदी ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई, कहा- लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं

pm modi 1728466308683 16 9 EY7SYQ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला को बधाई दी और कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश की प्रगति के लिए केंद्र सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी। अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ देर बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला जी को बधाई। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए केंद्र उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।’’

अब्दुल्ला ने बुधवार को शपथ ली…

अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और वह अपने दादा शेख अब्दुल्ला एवं पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद को संभालने वाली अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर उमर का पहला कार्यकाल 2009 से 2014 तक था, जब जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य था।

साल 2019 में पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था तथा इसे विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें – Breaking: नायब सैनी होंगे हरियाणा के अगले CM, चुना गया विधायक दल का नेता