PM मोदी ने छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

pm modi in brics 1729681912737 16 9 ohhK9n

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन। छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है।’’

नहाय-खाय से ही छठ पूजा की शुरुआत…

नहाय-खाय से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है। इस दिन छठ व्रती किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं और प्रसाद के रूप में चावल के साथ चने और लौकी की सब्जी भोजन के तौर पर ग्रहण करते हैं। अगले दिन खरना पूजा होती है और फिर उसके अगले दिन अस्त होते सूर्य को तथा अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।

ये भी पढ़ें – छठ पूजा पर गिरिराज ने की अपील, ‘थूक जिहाद’ वाले मुस्लिम दुकानदार…’

प्रातिक्रिया दे