PM मोदी ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति मुर्मू भी प्रार्थना सभा में शामिल

pm narendra modi 1733579177251 16 9 0egeRo

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उनके स्मारक पर आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए। इस मौके पर ‘सदैव अटल’ में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इनके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दलों से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) नेता ललन सिंह और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) से जीतन राम मांझी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा

श्रद्धांजलि सभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा वाजपेयी की दत्तक पुत्री के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला।’’

ये भी पढ़ें – ‘बिका हुआ माल वापस नहीं होगा’ लिखने वाले दुकानदारों पर लग सकता जुर्माना?