PM Internship Scheme के लिए आवेदन का आखिरी मौका, खत्म हो रही है डेडलाइन; हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

pm internship scheme 2024 1731672458087 16 9 81BZXH

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 के तहत अप्लाई करने की डेडलाइन खत्म होने को है। आज, यानी 15 नवंबर स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। यह योजना देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप पाने का सुनहरा मौका देती है। इसके तहत युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये भी मिलेंगे।

पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर किया गया। अब इस योजना के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका बचा है।

टॉप 500 कंपनियों को मिलेगी युवाओं को ट्रेनिंग

योजना के तहत अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं के लिए देश की प्रमुख 500 कंपनियों में ट्रेनिंग का टारगेट है। इसमें इंटर्नशिप की समयसीमा 12 महीने की होगी। 21 से 24 साल के युवा जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। । इसके अंतर्गत इंटर्नशिप के दौरान 12वीं पास युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे। इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही इस दौरान कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी। अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, शैक्षिक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।

कैसे करें अप्लाई?

  • योजना के तहत अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें।
  • यहां आपको रजिस्टर लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स भरने के बाद एक बार इसे चेक जरूर करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी को फॉर्म के लिए मांगी गई दूसरी डिटेल्स भी अपलोड करनी होगी।
  • भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

योजना के लिए सरकारी कर्मचारियों के बच्चे या फिर पति/पत्नी पात्र नहीं होंगे। वहीं, जिन युवाओं को चुना जाएगा उन्हें देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। योग्य उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने चाहिए और बेरोजगार होने चाहिए। वह पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं होने चाहिए। उन्हें हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पूरा करना होगा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारत का ये राज्य है सबसे अमीर, जानें दिल्ली-UP किस नंबर पर

प्रातिक्रिया दे