PM Modi Paniput Visit: PM मोदी के दौरे से पहले पानीपत में सुरक्षा अलर्ट, भारी पुलिस बल की तैनाती

pm narendra modi 1733579177251 16 9 JKoel0

PM Modi Panipat Visit: एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे।

‘बीमा सखी योजना’ की करेंगे शुरुआत 

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार गई है, जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं।

अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा। इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मोदी पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे।

CM सैनी ने किया था कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि योजना की शुरुआत के समारोह में करीब एक लाख महिलाएं मोदी का स्वागत करेंगी। पूनिया ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी ने भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें: ‘आप आतंकियों की महबूबा रही हैं, बेटी को ऐसे संस्कार मत दीजिए…’, इल्तिजा के बयान पर भड़के VHP नेता