PNB हाउसिंग का शेयर औंधे मुह गिरा, निवेशक ने बेच दी ₹2,300 करोड़ की हिस्सेदारी, 7% टूटा भाव

sharemarket1 BcUG4q

PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बुधवार 13 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयर बिक गए, जो इसकी करीब 9.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि इन शेयरों को क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने बेचा है। यह ब्लॉक डील 943 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई