Pollution: ठंड की दस्तक से पहले ही दिल्ली की हवा में घुलने लगा ‘जहर’, आनंद विहार में 400 पहुंचा AQI

delhi pollution 1727944074620 16 9 s9w4vq

Delhi Pollution News: सर्दियों के मौसम में दिल्ली का प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच जाना अब हर साल की कहानी हो गई है। ठंड के दस्तक देते ही हवा में इस कदर जहर घुल जाता है कि लोगों का इसमें सांस दूभर हो जाता है। इस बार तो दिल्ली में अबतक ठंड का मौसम आया भी नहीं और इससे पहले ही हवा जहरीली होने लगी है।

दिल्ली में बीते कुछ दिनों में मौसम में कई बदलाव आए हैं। कई दिनों तक हुई जोरदार बारिश के बाद अब राजधानी में एक बार फिर से गर्मी लौट आई है। इस बीच ठंड के मौसम से पहले ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ने लगा है। आनंद विहार में तो AQI अभी से 400 तक पहुंच गया।  

दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार (2 अक्टूबर) को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 दर्ज किया गया। इस दौरान राजधानी के 21 हॉट स्पॉट में से आनंद विहार का 400 रहा। यहां का PM10 का स्तर 500 और PM2.5 का 335 तक चला गया।

आनंद विहार के अलावा दूसरे हॉट स्पॉट का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखा। बवाना का 328, पंजाबी बाग का 318, नरेला का 351, मुंडका का 323, ओखला का 318, आरके पुरम का 347, वजीरपुर का 301, विवेक विहार का 369, द्वारका का 208 और रोहिणी का 253 दर्ज किया गया।

SC ने लगाई CAQM को फटकार

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण फिर चिंता बढ़ाने लगा है। आने वाले दिनों में हालात बद से बदतर होने की संभावना है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट मामले को लेकर एक बार फिर से गंभीर हो गया।

दिल्ली प्रदूषण के मुद्दे को लेकर गुरुवार (3 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने पूछा कि तीन सालों से CAQM अपने फैसलों को लागू क्यों नहीं करा रहा? जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है। केवल मीटिंग और चर्चा ही की जा रही है। केवल लक्ष्य बता रहे हैं, परिणाम नहीं मिल रहे।

सुनवाई के दौरान SC ने केन्द्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार से इस मामले पर उठाए गए कदमों पर हलफनामा मांगा। मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें: Delhi में टारगेट किलिंग? नाबालिग थे हमलावर, मरीज बनकर घुसे और डॉक्टर को गोलियों से भून डाला