Polycab India: आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, लेकिन क्या अभी पॉलीकैब के स्टॉक्स में खरीदारी का मौका है?

polycab india LoJVUZ

दूसरी तिमाही में पॉलीकैब के रेवेन्यू में इंटरनेशनल बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर इस बिजनेस की रेवेन्यू ग्रोथ 36 फीसदी रही। इसमें मिडिलईस्ट और अफ्रीका में डिमांड में इजाफा का बड़ा हाथ है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है