
Polycab Havells and KEI Shares: ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर इंडिया को वित्त वर्ष 2024 में 89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि यह घाटा इसके पिछले वित्त वर्ष में हुए 311 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले करीब 71 फीसदी कम है। वहीं कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 41 फीसदी बढ़कर 3,762 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 2,666 करोड़ रुपये रहा था