Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक दिव्य और भव्य कुंभ आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मौर्य ने यह भी कहा कि BJP सरकार कुंभ के हर पहलू पर काम कर रही है, ताकि इस बार का कुंभ ऐतिहासिक बन सके। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि, दिव्य और भव्य महाकुंभ के लिए 7000 नई बसें चलाई जाएगी। प्रदूषण मुक्त कुंभ हो इसके लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी बस कुंभ एरिया में चलाई जाएगी। सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को राज्य में जाकर के कुंभ का निमंत्रण देना है। संभल की घटना पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा के लोगों ने ही दंगा कराया है। किसी भी दंगाइयों को योगी की सरकार छोड़ेगी नहीं।
सपा सरकार के दौरान 2012 में हुए कुंभ का हवाला देते हुए मौर्य ने कहा कि तब अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई आजम खान को कुंभ की जिम्मेदारी दी थी, जिससे अव्यवस्था और कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा कि यूपी चुनाव हारने के बाद सपा और अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं और उनके ही लोग अब दंगे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र ऐसा है कि आने वाले समय में पार्टी समाप्त हो जाएगी।
केशव का अखिलेश पर तीखा प्रहार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इससे पहले मंगलवार (26 नवंबर) को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सपा की हार नहीं है बल्कि यह उन गुंडों और दंगाइयों की हार है जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बन चुके हैं। वह सिर्फ जनता को भ्रमित करने और झूठे वादे करने में माहिर हैं।’ मौर्य ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी प्रदेश के विकास के लिए काम नहीं किया, बल्कि वे सिर्फ अपने स्वार्थों के लिए राजनीति करते आए हैं।
लूट का ठेका अखिलेश के पास है- मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी की उपचुनावों में जीत को प्रदेश की जनता का बीजेपी सरकार पर विश्वास बताया और कहा कि आने वाले समय में जनता सपा की नकारात्मक राजनीति को नकारते हुए बीजेपी को और मजबूती से समर्थन देगी। मौर्य ने यह भी कहा कि लूट का ठेका अखिलेश यादव के पास है। 2027 में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, जो विकास और अच्छे शासन के रास्ते पर आगे बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर अंडरवियर की चेकिंग, करोड़ों रुपये का सोना देख उड़ गए होश