Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इस साल महाकुंभ मेला लगने वाला है। प्रशासन से लेकर वहां पड़ों ने भी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। यहां पंडों का अहम रोल होता है। यजमानों को जब हम उनके पूर्वजों के बारे में जानकारी दी जाती है तो वे चौंक जाते हैं। सवाल ये है कि आखिर प्रयागराज में पंडे कहां से आए और इन्हें तीर्थपुरोहित क्यों कहा जाता है
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पंडे हैं तीर्थपुरोहित, 500 साल की मिल जाएगी वंशावली
![Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पंडे हैं तीर्थपुरोहित, 500 साल की मिल जाएगी वंशावली 1 KumbhThursday uDMN7e](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/KumbhThursday-uDMN7e.jpeg)