Premier Energies Shares: चौतरफा गिरावट में भी 4% उछला शेयर, 2 सहयोगी कंपनियों को मिला ₹560 करोड़ का ऑर्डर

stocks26 72352w

Premier Energies Share price: प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों- प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर दो प्रमुख इंडिपेंटेंड पावन जेनरेशन कंपनियों और अन्य से मिले हैं