Premier Polyfilm के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 4 दिनों में 60% भागा स्टॉक
October 15, 2024
Premier Polyfilm के बोर्ड ने अपनी बैठक में तमिलनाडु राज्य में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए औद्योगिक भूमि की खरीद को मंजूरी दी है। कंपनी ने अगस्त में आर्टिफिशियल PVC लेदर, PVC शीट और फ़िल्म और बुना हुआ कपड़ा बनाने के लिए यूपी के बुलंदशहर जिले में एक कारखाना स्थापित किया था