
PSU shares : JM FINANCIAL ने PSU कंपनियों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि PSU की पार्टी तो अभी शुरू हुई है। PSU में फिर रौनक देखने को मिलेगी। करेक्शन के बाद सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी भी है। इन शेयरों पर नजर डालें तो ITI अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है