छात्रा ने अपने टीचर्स से उस लड़के की शिकायत की थी कि उस लड़के ने स्कूल के नोट पर अपने किसी दोस्त से अपने माता-पिता के फर्जी सिग्नेचर कराए थे। कथित तौर पर प्रिंसिपल और दो टीचर्न ने स्कूल का नाम न खराब हो, इसलिए इस घटना को दबाने की कोशिश की। मामले की जानकारी हुई, तो दौंड पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई है।