Pune Accident: पुणे में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर

Accident news

Pune Dumper Accident: पुणे पुलिस ने बताया कि यह घटना केसनंद फाटा के पास वाघोली में रात करीब एक बजे हुई। पुणे की एक निजी कंपनी का डंपर फुटपाथ पर आ गया और वहां झुग्गियों में सो रहे सभी मजदूरों को कुचल दिया। मरने वालों की पहचान वैभव रितेश पवार (1 वर्ष), रितेश वैभव पवार (2 वर्ष) और रिनेश नितेश पवार (3 वर्ष) के रूप में हुई है