Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा में लोहे के पाइप में विस्फोट के बाद 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट शनिवार को उस समय हुआ जब दो किशोर दशहरा के मौके पर नगर में एक घर की छत पर लोहे के पाइप में पोटेशियम भर रहा था। पाइप के छेद में पाउडर के रूप में पोटेशियम भरा जाता है और फिर पटाखे की आवाज के लिए उसमें एक और लोहे की छड़ से दबाया जात है।
शहर पुलिस थाने के प्रभारी अमनदीप नाहर ने बताया कि आशीष (13) और अमन (14) को पहले यहां सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बाद में आशीष को अमृतसर के एक अस्पताल में भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी…’ बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा