Punjab News: पंजाब निर्वाचन आयुक्त ने नगर निगम चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

WhatsApp Image 2023 11 13 169989491895516 9 EhCsKs

चंडीगढ़, पांच दिसंबर (भाषा) पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने बृहस्पतिवार को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बैठक की। बैठक में गृह सचिव गुरकीरत कीरपाल सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला और राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव जगजीत सिंह बैठक में उपस्थित थे।

एक बयान में चौधरी ने कहा कि पांच नगर निगमों, 44 नगर परिषदों/नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे और नगर परिषदों के 43 वार्ड के साथ-साथ अन्य नगर निगमों के छह वार्ड के लिए उपचुनाव होंगे। चुनाव दिसंबर के अंत तक होंगे। उन्होंने बताया कि कुल 1,609 मतदान स्थल और 3,717 मतदान केन्द्र होंगे। इनमें से 344 को ‘अतिसंवेदनशील’ और 665 को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है। इन चुनावों के लिए कुल 20,486 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।