नतीजों के बारे में बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जी कृष्णकुमार ने कहा कि पेट्रोकेमिकल, कंज्यूमर रिटेल और ग्रीन एनर्जी स्पेस में मौके हैं। बीना रिफाइनरी केसमय पर पूरा होने की उम्मीद है। रूसी प्रतिबंधों के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। रूसी प्रतिबंधों के कारण कच्चे तेल पर थोड़ा प्रीमियम लगेगा। आने वाले दिनों में सऊदी और अमेरिकी कच्चे तेल का स्रोत तलाशना होगा
Q3 में BPCL का मुनाफा 90% से ज्यादा बढ़ा, कंपनी के मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान
![Q3 में BPCL का मुनाफा 90% से ज्यादा बढ़ा, कंपनी के मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान 1 bpcl hVjE0q](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/bpcl-hVjE0q.jpeg)