R Bharat Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: देश के सबसे बड़े रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ सम्मेलन की शुरुआत कुछ ही समय में होने जा रही है। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ सम्मेलन शुक्रवार को दिनभर चलने वाला है। देश के इस सबसे बड़े ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ सम्मेलन में राष्ट्र की बात होगी, विकास की बात होगी और जनता से जुड़े हर मुद्दों की बात होगी। इसके अलावा सम्मेलन में सामाजिक विषयों पर भी एक बड़ी सार्थक बहस होने वाली है।
राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन की खास बातें:-
सुबह 9.15 बजे से होगा रिपब्लिक समिट का आगाजरात लगभग 8.30 बजे होगा समिट का समापनजानिए समिट का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रमों की लिस्ट
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के लिए हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि रहा है। ऐसे में इस बार ‘किसमें कितना है दम’ थीम पर इस बड़े सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश के बड़े-बड़े दिग्गज जुटेंगे और अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं।
कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल ये है:-
यह भी पढ़ें: R. Bharat Summit: रिपब्लिक भारत समिट का थोड़ी देर में आगाज, राजनीति जगत के ये दिग्गज करेंगे शिरकत
राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन कहां और कैसे देखें:-
R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.comR. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharatX- https://x.com/Republic_BharatFacebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/
चुनौतियों और राष्ट्रहित की तरफ बढ़ते ‘रिपब्लिक भारत’ के इस ‘राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन’ में वो सब होगा, जो आपको पूरे दिन अपने TV स्क्रीन के साथ बांधे रखेगा। जनहित पर चर्चा होगी, देश का मान बढ़ाने पर मंथन होगा।
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ R Bharat Summit: सजेगा देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट का मंच, थोड़ी देर में होगी समिट की शुरुआत