Raipur: जल्द मिलेगी सिंगापुर, दुबई के लिए सीधी उड़ान

14 flights diverted after delhi encounters poor visibility 1731928253577 16 9 9AmaGv

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य की हवाई संपर्क सेवा को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर हवाई अड्डे पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही यहां से पटना और रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो (माल) सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के हवाई अड्डे को एक केंद्रीय कार्गो केंद्र के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए ‘रेडियो नेविगेशन सिस्टम’ डीवीओआर को स्थापित करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर हवाई अड्डे पर रात में विमानों के उतरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अंबिकापुर हवाई अड्डे को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें – खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, सैनिकों के सिर काटने का Video जारी