Rajasthan: थाईलैंड की युवती पर गोलीबारी करने के मामले में 4 युवक गिरफ्तार

arrest 1731082500186 16 9 i7tzzf

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में थाईलैंड की एक महिला पर कथित रूप से गोलीबारी करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इन लोगों को अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया और रविवार शाम उदयपुर लाया गया, जहां शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार तड़के थाईलैंड की 24 वर्षीय एक युवती को गोली मार दी गई। उसका उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार आधी रात के बाद होटल के एक कमरे में शराब पार्टी के दौरान इन आरोपियों में से एक राहुल गुर्जर ने इस युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, तो उसने उसे दांतों से काट लिया, ऐसे में गुस्साए गुर्जर ने अपनी देसी पिस्तौल से इस महिला पर गोली चला दी।

गोयल के अनुसार हालांकि, चारों लोग घबरा गए और उसे जल्दी से एक निजी अस्पताल ले गए एवं वे उसे छोड़कर भाग गए। बाद में पसलियों के पास गोली लगने के कारण महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह जिला अस्पताल से महिला के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

पुलिस का कहना है कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक अपनी महिला मित्र के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरी हुई थी। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे वह कुछ दोस्तों से मिलने के बहाने होटल से अकेली निकली। आरोप है कि ये दोस्त ही उसे शराब पार्टी के लिए होटल ले गए, जहां यह घटना हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल गुर्जर (25), अक्षय खूबचंदानी (25), ध्रुव सुहालका (21) और महिम चौधरी (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है।