Rajasthan: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहा 5 साल का मासूम, मौके पर NDRF

screenshot2024 04 13072655 171297347168316 9 wiM5rO

Dausa News: राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आई है कि यहां खेलते समय एक 5 साल का बच्चा 150 गहरे बोरबेल गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया है।ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है और बच्चे तक पहुंचने के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। 

घटना दौंसा के नांगल राजवतान के कलीखांड गांव की बताई जा रही है, जहां 5 साल का आर्यन खलते ही खेलते 150 फीट गहरे बोरबेल में गिर गया।  बच्चे के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। प्रशासन की टीमें बच्चे को निकालने में जुटी हैं। बच्चे को आक्सीजन पहुंचाई जा रही है। बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया है, जिसके जरिए बच्चे पर नजर रखी जा रही है।

बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मासूम आर्यन जिस बोरबेल में गिरा है, उसके पास ही एक और बड़ी सुरंग तैयार की जा रही है, ताकि बच्चे तक पहुंचा जा सके और उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है और बच्चे के जल्द से जल्द सही-सलामत बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं। आर्यन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आर्यन की मां अपने कलेजे के टुकड़े को जल्द से जल्द बाहर देखना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के खिलाफ गोलबंद विपक्ष, अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी!