Rajasthan News : भरतपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, भाई घायल

WhatsAppImage2024 02 11at19.12.55 170765929692216 9 ev5maN

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार रात को पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने युवक के भाई पर भी हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया।

थानाधिकारी उदय चंद ने बताया कि जितेन्द्र जाटव खनवा गांव आंबेडकर पार्क के पास में फास्ट फूड का ठेला लगाता था और विवाद उस समय हुआ जब उसने आरोपियों से चाऊमीन के बकाया पैसे मांगे, जिसपर कुछ लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र जाटव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान उसका छोटा भाई गोपाल (32) भी हमले में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार और कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार रात भरतपुर धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया और शव लेने से इनकार कर दिया।

चंद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से मुख्य आरोपी सतीश और चार महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है।

इसे भी पढ़ें: अनुपम खेर समेत बॉलीवुड के कलाकारों ने रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि