Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जगह बारिश

rajastahn weather 1735280329587 16 9 WEZwC3

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और एक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शुक्रवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई।

राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसी तरह जोधपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- Delhi Weather: कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी